लक्की स्टेडियम ढाणा में क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज, डिगोन पर भारी पड़ी अग्यारना की टीम
रिपोर्ट — मुकेश रावत
थत्यूड़। लक्की स्टेडियम ढाणा खेल मैदान में स्पोर्ट्स क्लब मुंगलोड़ी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ गुरुवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य बिना रावत और ग्राम प्रधान रामलाल थपलियाल ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय लिया और बल्ले से कुछ शॉट लगाकर खेल का आनंद भी उठाया।
अग्यारना की शानदार जीत
टूर्नामेंट का पहला मैच अग्यारना और डिगोन की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर डिगोन ने अग्यारना को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अग्यारना की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 92 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी डिगोन की टीम 10 ओवर में केवल 77 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
आशीष रावत बने मैन ऑफ द मैच
अग्यारना के आशीष रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान प्रधान विनीत लेखवार, लक्ष्मण दास, पूर्व महासचिव महाविद्यालय थत्यूड़, आयोजक अध्यक्ष अर्जुन सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष जगपाल सिंह, दिनेश भंडारी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण भंडारी, राहुल वेदराज, और सचिव मनमोहन सिंह भंडारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
आयोजन समिति ने टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और खिलाड़ियों को खेल भावना बनाए रखने का संदेश दिया।