ग्राम परोडी में PCS पास नीतू बंधानी का भव्य सम्मान समारोह, युवाओं के लिए बनीं प्रेरणा

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़। ग्राम पंचायत परोडी में रविवार को PCS परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली नीतू बंधानी के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनीत लेखवार की अगुवाई में समस्त ग्रामवासियों ने नीतू का हर्षोल्लास से स्वागत किया। कार्यक्रम में नीतू को शॉल और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया।
ग्राम प्रधान विनीत लेखवार ने इस अवसर को पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि नीतू ने अपने अथक परिश्रम और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी सफलता आज के युवाओं को सपनों को साकार करने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि नीतू की यह उपलब्धि साबित करती है कि इच्छाशक्ति के साथ कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।
नीतू बंधानी ने कार्यक्रम में सभी ग्रामवासियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि सफलता का रास्ता कठिनाइयों से होकर गुजरता है, लेकिन निरंतर प्रयास और धैर्य से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है। नीतू ने युवाओं को अपने सपनों को साकार करने के लिए सीमाओं को लांघने और चुनौतियों से मुकाबला करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में शशि बंधानी, कोमल लेखवार, गजेश लेखवार, सुभाष लेखवार, विनोद बंधानी, वासुदेव लेखवार, जयदेव, भगवती, महावीर, सचेंद्र, अलका, विक्रम और ममता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजन को प्रेरणादायक बताते हुए ग्रामीणों ने कहा कि नीतू की सफलता ने न केवल ग्राम पंचायत परोडी बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्वित किया है।