
रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़। टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज ढाणा के खेल मैदान में आयोजित खेल महाकुंभ का रविवार को विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण के साथ भव्य समापन हुआ। युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता परिणाम
– 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) प्रथम स्थान पर राहुल (मजगांव), द्वितीय विवेक रांगड़ (थत्यूड़), तृतीय पंकज सिंह (थत्यूड़)।
– 200 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) प्रथम राहुल (राज मजगांव), द्वितीय रॉबिन रावत (रौतु की बेली), तृतीय शुभम (स्यालसी)।
– 200 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग) प्रथम चांदनी (खेड़ा), द्वितीय नीमरन (मौगी), तृतीय सारी (स्यालसी)।
– 400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) प्रथम राहुल पंवार (कैम्पटी), द्वितीय कार्तिक (खेड़ा), तृतीय शुभम (स्यालसी)।
समापन समारोह के दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस प्रकार के आयोजन से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है और वे अपने हुनर को निखारने का अवसर प्राप्त करते हैं।
कार्यक्रम में ब्लॉक खेल समन्वयक देवेंद्र रावत, दिनेश नौटियाल, संजय चौहान, कमल पुंडीर, सुमिता रावत, सुनीता मियां, दिनेश गुंसाई, सुनील सजवाण और प्रवीन रावत सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।