
मुकेश रावत एडिटर इन चीफ
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के ग्राम परोडी स्थित नाग देवता मंदिर में प्रथम वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, मैं पहले जौनपुर की बेटी हूं, फिर मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक चेतना का संचार होता है। उत्सव का शुभारंभ पारंपरिक जल कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। ग्राम वासियों ने पूरे भक्ति भाव से मंदिर प्रांगण तक यात्रा निकाली। ग्राम प्रशासक विनीत लेखवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर समिति के तत्वावधान में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान हुए। पूरे ग्रामवासियों की सहभागिता में सत्यनारायण भगवान की व्रत कथा का आयोजन किया गया।
रात्रि में भजन संध्या एवं जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जौनसार क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक गायक सुरेंद्र राणा एवं कुसुम कुकरेती अपनी प्रस्तुति देंगे। इस दौरान श्रद्धालु पूरी रात भक्ति में लीन रहेंगे। कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष कोमल लेखवार, कोषाध्यक्ष गजेश लेखवार, रमेश लेखवार, हरीश लेखवार, जयंती प्रसाद बधानी, अजय प्रसाद बधानी, महादेव लेखवार, शशि भूषण लेखवार समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद देते हुए आगे भी इस परंपरा को जारी रखने की बात कही।