नैनबाग। जौनपुर विकासखंड तहसील नैनबाग के अंतर्गत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खडकसारी में कार्यरत शिक्षिका श्वेता मंधोलिया के स्थानांतरण पर ग्राम पंचायत खडकसारी के अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया। शिक्षिका श्वेता मेधोलिया के कुशल व्यवहार, उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली, और अनुशासनप्रियता की प्रशंसा करते हुए समस्त ग्राम सभा ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
शिक्षिका के स्थानांतरण से सभी बच्चों और अभिभावकों की आंखें नम हो गईं। इस अवसर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष राजीव असवाल, महिपाल नेगी, जबर, अनिल, नितिन, दिनेश, सोबत भगत सिंह, जगमोहन, दिनेश, किशन, प्रमिला, सरिता, कृष्णा, बबीता, पिंकी और अन्य अभिभावक उपस्थित थे।
शिक्षिका श्वेता मेधोलिया ने अपने संबोधन में सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने इस विद्यालय में अपने शिक्षण कार्य को हमेशा एक मिशन की तरह निभाया है और यहां के विद्यार्थियों और अभिभावकों से मिले स्नेह और सम्मान को वे हमेशा याद रखेंगी। इस विदाई समारोह ने न केवल विद्यालय के बच्चों और अभिभावकों के बीच एक गहरा भावनात्मक संबंध प्रकट किया, बल्कि यह भी साबित किया कि शिक्षकों का सही मार्गदर्शन और समर्पण किस तरह से एक संपूर्ण समुदाय पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।