
नई टिहरी, 12 अगस्त 2024: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नई टिहरी में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य पुष्पा नेगी के संबोधन से हुई, जिसमें उन्होंने छात्र-छात्राओं को ड्रग्स जैसी सामाजिक बुराई से दूर रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के बीच एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण के साथ हुआ। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को एंटी ड्रग शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की एंटी ड्रग समिति के संयोजक डॉ. जयेंद्र सजवान, डॉ. संदीप बहुगुणा, डॉ. आरती खंडूड़ी, डॉ. सत्येंद्र कुमार ढौंडियाल, डॉ. पुष्पा पवार, अजय बहुगुणा, ममता रावत, अरविंद रावत, नवीन रावत आदि उपस्थित रहे।