GIC थत्यूड़ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस तथा हेल्थ एवं वैलनेस विषय पर कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
थत्यूड़। राजकीय मॉडल इंटर
कॉलेज थत्यूड़ में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस तथा हेल्थ एवं वैलनेस विषय पर कार्यक्रम
का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रधानाचार्य एसके
सहगल के निर्देशन में किशोर स्वास्थ्य एवं सी बी रमन जी के जीवन पर प्रकाश डालते
हुए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया हेल्थ एवं वैलनेस एंबेसडर राजीव चौधरी
दिनेश गुसाई अर्चना चौरसिया ने छात्र-छात्राओं को अच्छे स्वास्थ्य से होने वाले
लाभ तथा किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर समस्त
विद्यालय शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। साथ ही शिक्षकों द्वारा उक्त संबंध में
अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। हेल्थ एवं वैलनेस विषय के रूप में छात्र अंचल नेगी
एवं छात्रा कुमारी तनीषा सजवान ने भी अपने विचार रखे रमन प्रभाव हेल्थ एवं वैलनेस
विषय पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम
स्थान पर तनीषा सजवान द्वितीय स्थान पर सौरव चौहान तथा तृतीय स्थान पर आंचल रहे
जिन्हें प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।