उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
G-20 सम्मेलन में प्रतिभाग कर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ पहुंचने पर शोभना देवी का हुआ भव्य स्वागत
व्यापारियों ग्रामीणों व विभिन्न समूह की महिलाओं के द्वारा फूल माला व ढोल रणसिंहगा के साथ किया भव्य स्वागत
थत्यूड़। विगत दिवस नई दिल्ली में हुए G-20 सम्मेलन में प्रतिभाग करके अपने घर लौटने पर सोमवार शाम को शोभना देवी का मुख्य बाजार थत्यूड़ में व्यापारियों व विभिन्न समूह की महिलाओं के द्वारा फूल माला व ढोल रणसिंहगा के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सोहनलाल कोहली ने शोभना देवी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। ब्लॉक मिशन मैनेजर दीपक बहुगुणा ने बताया है कि शोभना देवी का जी-20 में चयनित होना कई वर्षों की मेहनत का फल है भविष्य में भी शोभना देवी हर क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करके आगे बढ़ेगी और सभी समूह की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी इससे महिलाएं स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आजीविका में वृद्धि कर सके।
सोबना देवी ने सभी समूह की महिलाओं से अनुरोध किया है कि आप सभी एकजुट होकर काम करें और हर क्षेत्र में अपने ब्लॉक का नाम रोशन करें जिससे हमारे टिहरी जिले के साथ-साथ प्रदेश एवं देश का नाम रोशन हो सके।
बताते चले कि जौनपुर ब्लॉक के किशु गांव निवासी शोभना देवी के द्वारा पूर्व में एनआरएलएम समूह के द्वारा क्षेत्र के सैकड़ो महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा गया इसके साथ ही उन्होंने कृषि उद्यान पशुपालन सहकारिता के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य किया।