देवलसारी रेंज में 20 फरवरी को लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, विभिन्न रोगों की होगी जांच

थत्यूड़। मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत लखवाड़ कैट परियोजना के तहत देवलसारी रेंज में ग्राम बंगसील स्थित स्वास्थ्य केंद्र में 20 फरवरी 2025 को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में क्षेत्र के सभी निवासियों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
स्वास्थ्य शिविर में फिजीशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ (गायनेकोलॉजिस्ट), नेत्र विशेषज्ञ और डेंटल विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाएगी। साथ ही, अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
वन क्षेत्राधिकारी लतिका उनियाल ने बताया कि यह शिविर स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “वन विभाग केवल पर्यावरण संरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि समुदाय के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि वे समय पर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर उनका समाधान करा सकें।
वन विभाग की इस पहल को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भी उत्साह देखा जा रहा है। शिविर में अधिक से अधिक लोगों को पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की अपील की गई है।