कैम्पटी में वन विभाग ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 200 से अधिक मरीजों ने कराई जांच

थत्यूड़। मसूरी वन प्रभाग के अंतर्गत कैट प्लान योजना के तहत शनिवार को कैम्पटी में वन विभाग द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक मरीजों का पंजीकरण किया गया, उनकी स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं।
व्यापार मंडल कैम्पटी के अध्यक्ष प्रेम सिंह पंवार ने शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, दंत चिकित्सक और ब्लड प्रेशर जांच विशेषज्ञों की टीम ने ग्रामीणों का परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श दिया।
वन क्षेत्राधिकारी अमिता थपलियाल ने कहा कि वन विभाग न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है, बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते हैं ताकि वे समय पर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकें।
शिविर के सफल संचालन में वन विभाग की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान लोकेंद्र दत्त पेटवाल (उप राजिक), जतन दास (उप राजिक), फतेह सिंह रावत (वन दरोगा), सुरेश (वन दरोगा), विवेक डोभाल (वoबीoअo), अजीत कैंतुरा (वoबीoअo), विपिन वर्मा (वoबीoअo) सहित पूरा वन विभागीय स्टाफ मौजूद रहा।