राहुल पर टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी, बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर
सोमवार को युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रवि बहादुर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि सुब्रह्मण्यम स्वामी मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं। वह अनर्गल बयानबाजी कर अपनी ओछी मानसिकता को दर्शा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐसे नेताओं पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। सुब्रह्मण्यम स्वामी देश का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए सलाखों के पीछे डाला जाए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि सुब्रह्मण्यम स्वामी सुर्खियों में बने रहने के लिए बार-बार बदजुबानी कर रहे हैं। ऐसे नेताओं के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
वहीं, देहरादून में भी भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी पर राहुल गांधी के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को डालनवाला थाने में तहरीर दी। कांग्रेसियों का कहना है कि स्वामी को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। बाद में कार्यकर्ताओं ने एस्लेहॉल चौक पर स्वामी का पुतला भी फूंका।
युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष विक्रम रावत और प्रदेश मीडिया संयोजक विकास नेगी के नेतृत्व में सोमवार दोपहर डालनवाला थाने पहुंचे और सुब्रह्मण्यम स्वामी के खिलाफ तहरीर दी। विक्रम रावत का कहना है कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ स्वामी की टिप्पणी केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयासभर है। विकास नेगी ने कहा कि सुब्रह्मण्यम स्वामी लंबे समय से सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, लेकिन आज तक एक भी आरोप साबित नहीं कर पाए हैं।
ऐसे बयानों से स्वामी केवल खुद को सुर्खियों में बनाए रखने और कांग्रेसी नेताओं की छवि खराब करते हैं। इसके बाद कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में एकत्र हुए और स्वामी के खिलाफ नारेबाजी की और एस्लेहॉल चौक पर स्वामी का पुतला भी फूंका। पुतला फूंकने वालों में रितेश क्षेत्री, रॉबिन त्यागी, सुमित खन्ना, विनीत प्रसाद भट्ट, नित्यानंद कोठियाल, प्रकाश नेगी, अजय रावत, हिमांशु रावत, उज्जवल सेमवाल समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।