- अगलाड़ नदी में ब्लीचिंग पाउडर से मछलियों का शिकार करते पांच युवक पकड़े गए
- वन अधिनियम के तहत पांच नेपाली युवकों पर जुर्माना: अवैध मछली शिकार में दोषी
रिपोर्ट — मुकेश रावत
थत्यूड़ : जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ में अगलाड़ नदी में 5 लोगों को अवैध रूप से मछललियों का शिकार करने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना वीरवार शाम की है। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ नेपाली युवक अगलाड़ नदी में करंट, ब्लीचिंग पाउडर डालकर अवैध रूप से मत्स्य आखेट कर रहे हैं।
जिसके बाद वह टीम के साथ अगलाड नदी पहुंचकर पांच युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर रेंज कार्यालय को भी सूचना दी है। क्योंकि वन क्षेत्र का भी मामला है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने दिनेश पुत्र जय बहादुर, निवासी ठडीखात जनपद दैलेख नेपाल, लक्ष्मण पुत्र तपेंद्र निवासी चामुंडा थाना जम्मूकेत दैलेख, विमल पुत्र भगत, गोपाल पुत्र अमृत दोनों निवासी ठाडीकात, थाना जम्मूकेत दैलेख, प्रवीण पुत्र दिल बहादुर निवासी चामुंडा थाना जम्मूकेत दैलेख नेपाल को गिरफ्तार किया है। बताया कि सभी आरोपियों को शिकार की गई मछलियों के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर रेंज के सुपुर्द किया है। कहा कि नदी को दूषित करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही वन विभाग से भी अपेक्षा की है कि वह भी इस तरह के अभियान चलाए। क्योंकि थाना को लगातार सूचना मिल रही है कि अगलाड़ नदी में ब्लीचिंग पाउडर, करंट डालकर मछलियों का शिकार किया जा रहा है। इससे जहां मछलियां मर रही हैं, वहीं पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है। यह जैव विविधता के लिए भी खतरा है।