
हरिद्वार स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय अनुवाद कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. प्रकाश पंत ने बताया कि यह कार्यशाला भारत सरकार की भारतीय भाषा समिति के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड के विद्वानों को आमंत्रित किया गया है, जो संस्कृत भाषा में विभिन्न पुस्तकों का अनुवाद करेंगे।
कार्यशाला के दौरान स्नातक स्तर की दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का भी अनुवाद किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विद्वान डॉ. निरंजन मिश्र, गिरिधर राव, डॉ. प्रकाश जागी, डॉ. नीरज नौटियाल, डॉ. नवीन जसोला, सोहनलाल गौड़, सोमेश बहुगुणा और डॉ. आनंद मिश्र सहित कई गणमान्य विद्वान उपस्थित रहे।