थत्यूड

भवान के सहकारी मिनी बैंक में शॉर्ट सर्किट से आग, दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख

थत्यूड़, 31 जनवरी (ब्यूरो)। जौनपुर ब्लॉक के भवान स्थित स्यालसी बहुउद्देशीय सहकारी समिति (मिनी बैंक) के कार्यालय में आग लगने से वहां लाखों की नकदी, सामान और दस्तावेज जलकर राख हो गए। प्रथमद्रष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया जा रहा है।
भवान स्थित सहकारिता विभाग के बहुउद्देशीय सहकारी समिति में वीरवार रात शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिससे समिति के कार्यालय में रखें महत्वपूर्ण दस्तावेज, फर्नीचर, कंप्यूटर आदि सामान जलकर खाक हो गए। विकासखंड में सहाकारिता सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि बहुउद्देशीय सहकारी समिति स्यालसी ( भवान) के सचिव उपेंद्र चौहान के द्वारा केंद्र में शार्ट सर्किट होने से आग लगने की सूचना दी गई। बताया कि रात करीब साढ़े 10 बजे समिति के भवान कार्यालय के पास अचानक आसपास के लोगों को धुंआ और आग की लपटें उठती दिखाई दीं। इसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक समिति के कार्यालय में रखी लगभग 5 लाख रूपये नकदी, कंप्यूटर, जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो  गए थे। बताया कि केंद्र में नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। थत्यूड़ के थानाध्यक्ष अमित शर्मा  ने बताया कि समिति कार्यालय स्यालसी भवान में आग लगने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर गई है। इसकी जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के बाद ही कारणों से स्पष्ट पता चल पाएगा। भवान व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगमोहन चौहान ने बताया कि इतने बड़े जौनपुर ब्लॉक क्षेत्र में अग्निशमन की कोई यूनिट नहीं है। यदि दमकल के कर्मचारी तैनात होते तो संभवतः नुकसान को कम किया जा सकता था। उन्होंने शासन-प्रशासन से थत्यूड़ थाना में दमकल यूनिट स्थापित करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!