
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में शनिवार को राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ आंदोलनकारियों को शॉल, फूलमाला और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
आंदोलनकारियों के सम्मान में भव्य समारोह आयोजित
कार्यक्रम का संचालन विनोद सेमवाल ने किया, जबकि अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख सीता पवार ने की। इस अवसर पर तहसीलदार धनोल्टी बी.एस. पंवार एवं खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई, जिसके उपरांत ब्लॉक प्रमुख सीता पवार ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद राज्य आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ और सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत तांदी और पारंपरिक गढ़वाली नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
राज्य निर्माण में आंदोलनकारियों का अमूल्य योगदान – सीता पवार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख सीता पवार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों के लंबे संघर्ष और त्याग का परिणाम है। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य करना होगा।
परिवहन सुविधा की मांग उठाई आंदोलनकारियों ने
राज्य आंदोलनकारी श्याम सिंह चौहान, जयेंद्र बिजल्वान और महिपाल सिंह रावत ने कहा कि विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ से परिवहन निगम की बस सेवा न होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों और आंदोलनकारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की।
मांगें जिलाधिकारी तक पहुंचाई जाएंगी – तहसीलदार
तहसीलदार बी.एस. पंवार ने कहा कि आंदोलनकारियों की समस्याओं और मांगों को संज्ञान में लिया गया है। इन्हें जिलाधिकारी नई टिहरी को भेजा जाएगा ताकि शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो सके।
गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, खेमराज भट्ट, पूर्व जेष्ठ प्रमुख महिपाल सिंह रावत, पूर्व शिक्षा अपर निदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल, खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, राज्य आंदोलनकारी सचेंद्र सेमवाल, रविंद्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधानगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



