👉ओपीडी में प्रतिदिन 15 से 20 आ रहे आई फ्लू रोग के मरीज
|
थत्यूड़। थत्यूड़ बाजार सहित जौनपुर ब्लाक के दर्जनों गांव में आई फ्लू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। आई फ्लू में आंखों में पानी आना आंख का लाल होना और सूजन आना लगातार खुजली जलन होना धुंधली दृष्टि एवं नम आंखें प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता सूजी हुई पलकें पलकों का पपड़ी दार होना दृष्टि संबंधित समस्याएं आदि इसके लक्षण है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ के दृष्टि मितिज्ञ डॉक्टर गजेंद्र पवार ने बताया कि आजकल ओपीडी में प्रतिदिन 15 से 20 मरीज आई फ्लू रोग के मरीज आ रहे हैं उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में आई फ्लू की बीमारी ज्यादा फैलती है।
उन्होंने लोगों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व हाथों से आंख को नहीं छूने जब भी जरूरी हो अपने हाथों को धोएं अपनी निजी चीजों जैसे तोलिया तकिया आई कॉस्मेटिक्स (आंखों के मेकअप) आदि को किसी से साझा ना करें अपने रुमाल तकिए के कवर तोलिया आदि चीजों को रोज धोएं तथा आंखों में जलन होने पर चिकित्सकों से परामर्श लेना भी जरूरी है साथ ही धूप का चश्मा पहने की सलाह दी है उन्होंने कहा कि इन दिनों रोजाना 15 से 20 मरीज ओपीडी में इलाज के लिए आ रहे हैं।