नैनबाग में पुलिस का व्यापक सत्यापन अभियान: बाहरी व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्रवाई
नैनबाग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में रविवार को थाना कैम्पटी पुलिस ने चौकी नैनबाग में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष कैम्पटी और चौकी प्रभारी नैनबाग ने किया, जिसमें कस्बा नैनबाग, टटोर, सुरांशु, बणगाँव, खरसौन और मरोड़ जैसी ग्रामसभाओं में फैले होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और निर्माणाधीन स्थलों में कार्यरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और घरेलू नौकरों के सत्यापन के लिए जागरूकता और सत्यापन कार्य किया गया।
चौकी नैनबाग में आयोजित इस शिविर में पुलिस की टीम ने बृहद स्तर पर 50 से अधिक बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। थाना कैम्पटी की पुलिस टीम ने कस्बा कैम्पटी से सन्तूरा देवी मंदिर तक फैले क्षेत्रों में सड़क किनारे स्थित सभी होटल, ढाबों, और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया और मौके पर ही सत्यापन प्रक्रिया को अंजाम दिया।
सख्त निर्देश और चेतावनी
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने आम जनता को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि 15 अक्टूबर 2024 तक बाहरी व्यक्तियों को किराए पर रखने, होटल में काम पर रखने या मजदूरी पर रखने से पहले उनका भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है। सत्यापन न कराने पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा को और भी पुख्ता किया जा सके।
सुरक्षा की प्राथमिकता
पुलिस अधिकारियों ने मकान मालिकों, ठेकेदारों, और होटल संचालकों को निर्देशित किया कि वे बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को गंभीरता से लें। मकान मालिकों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किरायेदारों और कामगारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से हो, ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोका जा सके।
जागरूकता और कार्रवाई का मिशन
चौकी नैनबाग के प्रभारी ने कहा कि यह सत्यापन अभियान क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाया गया है। इस प्रकार के शिविरों का आयोजन पुलिस की प्राथमिकता में रहेगा, ताकि क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के माध्यम से सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
इस अभियान में उप-निरीक्षक प्रवीण कुमार, अवर निरीक्षक आनंद सिंह रावत, हेड कांस्टेबल अकबर अली, महिला होमगार्ड रजनी, होमगार्ड राहुल और कैम्पटी थाने के कई अन्य अधिकारी भी शामिल थे।