दीपावली से पहले देहरादून की हर गली होगी रोशन! जानिए कैसे हो रहा है स्ट्रीट लाइटों की तेजी से सुधार
देहरादून, 20 अक्टूबर 2024: देहरादून नगर निगम क्षेत्र में खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है। दीपावली के मद्देनजर जिलाधिकारी (DM) ने लाइट सेक्शन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगाई है। अब तक करीब 6,000 से अधिक लाइटों की मरम्मत की जा चुकी है, और प्रतिदिन 500 से अधिक स्ट्रीट लाइटें ठीक की जा रही हैं।
35 टीमें जुटीं मरम्मत कार्य में, 6 हजार लाइटें ठीक
9 अक्टूबर 2024 से नगर निगम की 35 टीमें विभिन्न वार्डों में जाकर स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कर रही हैं। अब तक इन टीमों द्वारा लगभग 6,000 से अधिक स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जा चुका है। डीएम के निर्देशानुसार दीपावली तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की छुट्टी मंजूर नहीं की जाएगी।
रात-दिन मॉनिटरिंग और अधिकारियों की तैनाती
डीएम ने लाइट टीमों की निगरानी के लिए 6 अधिकारियों की तैनाती की है। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से भी स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतों की मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि काम में कोई ढिलाई न हो। निगम की टीमों ने आज विभिन्न वार्डों में करीब 480 लाइटों की मरम्मत की, वहीं देर रात तक कुल 646 लाइटें ठीक की जा चुकी थीं।
मरम्मत कार्य के लिए संसाधनों की उपलब्धता
ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) से मरम्मत के लिए भेजी गई 570 लाइटों में से 208 लाइटें वापस आ चुकी हैं, जिन्हें नगर निगम को सौंप दिया गया है। जबकि 334 लाइटें अभी मरम्मत के लिए भेजी गई हैं। फिलहाल नगर निगम के पास 1500 से अधिक लाइटें उपलब्ध हैं। 11 टीमें पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के पास भेजी गई हैं, जबकि बाकी टीमें सीएम हेल्पलाइन और अन्य शिकायतों के समाधान में लगी हुई हैं।
डीएम का सख्त निर्देश
डीएम ने स्पष्ट किया है कि दीपावली के त्योहार से पहले सभी खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत हर हाल में पूरी होनी चाहिए। इसके लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करने का निर्देश दिया गया है।
दीपावली पर नगर को रोशन करने की तैयारी
नगर निगम की यह कार्रवाई दीपावली के अवसर पर देहरादून को रोशन करने की योजना का हिस्सा है। डीएम ने इस कार्य की तत्परता से समीक्षा करते हुए नागरिकों को अंधकारमुक्त दीपावली का आश्वासन दिया है।