फास्ट खबर 24’ की खबर का असर : थत्यूड़ में कूड़े के ढेर हटे, शुरू हुआ नियमित सफाई अभियान
ब्लॉक कार्यालय के पास से हटाया गया कचरा, फिर दौड़ी कूड़ा गाड़ी

रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में फैली गंदगी को लेकर ‘फास्ट खबर 24’ में प्रकाशित खबर का बड़ा असर सामने आया है। विगत 8 जुलाई को थत्यूड़ बाजार और विकासखंड कॉलोनी में 15 दिनों से बंद पड़ी कूड़ा गाड़ी और जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर की स्थिति को प्रमुखता से उठाया गया था। खबर छपने के महज दो दिन के भीतर प्रशासन ने सफाई अभियान शुरू कर दिया है।
मंगलवार सुबह प्रशासन ने ब्लॉक कार्यालय को जाने वाली सड़क के नीचे 15 दिनों से अधिक जमा कूड़े के ढेर की सफाई शुरू करवाई। इसके बाद गुरुवार से पूरे बाजार क्षेत्र और ब्लॉक कॉलोनी में नियमित रूप से कूड़ा वाहन का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। इससे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।
कूड़ा न उठने से अस्वच्छता और बदबू से लोग परेशान थे। लगातार आवाज उठाने के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तब फास्ट खबर 24 ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया। अब जब कार्रवाई हुई है तो व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पवार, महामंत्री विक्रम चौहान, कुलबीर रावत, जगत असवाल, दिनेश रावत और गोविंद नेगी ने विकासखंड कार्यालय प्रशासन और फास्ट खबर 24 न्यूज़ टीम का आभार जताया है।