मसूरी जल संस्थान में थत्यूड़ स्कूल के छात्रों का शैक्षिक दौरा, 5 लाख लीटर क्षमता वाले टैंकों का किया अध्ययन
थत्यूड़। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ के कक्षा 9 और 11 के 36 छात्रों का दल सोमवार को शैक्षिक भ्रमण पर पर्यटक स्थल मसूरी पहुंचा। इस दौरान छात्रों ने मसूरी जल संस्थान कार्यालय का भ्रमण कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
छात्रों ने जल संस्थान द्वारा मसूरी शहर के लिए बनाए गए दो बड़े पेयजल टैंकों का अध्ययन किया, जिनकी कुल क्षमता 5 लाख लीटर है। इन टैंकों को पानी की आपूर्ति जिंशी गांव के प्राकृतिक स्रोत से होती है। छात्रों ने 110 हॉर्स पावर के तीन पंपों के संचालन और पेयजल आपूर्ति प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवराड़ी ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम छात्रों को व्यावहारिक और प्रयोगात्मक ज्ञान प्रदान करते हैं। इससे न केवल उनकी शैक्षिक समझ बढ़ती है, बल्कि मानसिक विकास में भी सहायता मिलती है।
शैक्षिक भ्रमण के दौरान अमर नैथानी, कैलाश जिन्नाटा और शहजाद अली जैसे शिक्षक छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए उपस्थित रहे।