राईका थत्यूड़ के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण: सुरकंडा मंदिर और धनोल्टी इको पार्क से प्राप्त की ज्ञानवर्धक जानकारी
रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। राजकीय इंटर कॉलेज (राईका) थत्यूड़ के छात्रों ने प्रधानाचार्य रमेश देवराड़ी के नेतृत्व में सुरकंडा देवी मंदिर और धनोल्टी इको पार्क का शैक्षिक भ्रमण किया। इस यात्रा के दौरान छात्रों ने सुरकंडा मंदिर के धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ वहां की पारिस्थितिकी और स्थानीय वनस्पतियों की जानकारी हासिल की।
छात्रों ने मंदिर परिसर में इसके ऐतिहासिक और पर्यावरणीय महत्व पर चर्चा की। इसके बाद धनोल्टी इको पार्क में छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों के महत्व से अवगत कराया गया। भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ पर्यावरणीय जागरूकता प्रदान करना था।
प्रधानाचार्य रमेश देवराड़ी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण न केवल उनकी जानकारी को बढ़ाते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रकृति से जुड़ने और इसे संरक्षित करने का संदेश दिया।
भ्रमण के समापन पर छात्रों ने इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभव बताया। प्रधानाचार्य और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रमण उनकी पढ़ाई को प्रायोगिक रूप से मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर शिक्षकों में देवेन्द्र प्रसाद दरमोड़ा, ख्याली राम डिमरी, शहजाद अली, प्रांजल रावत, अमरनाथ नैथानी, अर्चना चौरसिया, बीडी सेमवाल, और रविंद्र राणा मौजूद रहे। छात्रों में शिवांश थपलियाल, सूरज पंवार, निधि महेश, अमन, कार्तिक, आरती, पूनम, कल्पना और शीतल सहित अन्य ने सक्रिय भाग लिया।