
- कलश यात्रा के साथ मैटूली शेरा में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य शुभारंभ
- पीले वस्त्रों में सजी महिलाओं ने निकाली भव्य जल कलश यात्रा
- श्रीमद् भागवत कथा सिखाती है जीवन जीने की कला – कथा व्यास आचार्य प्रदीप कोठारी
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय के समीपवर्ती मैटूली शेरा में मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ हुआ। कथा से पहले जल कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने सहभागिता की।
महिलाएं पीले वस्त्रों में सजकर मंगल कलश सिर पर रखे, भक्ति गीतों के साथ मुख्य बाजार से त्र्यंबकेश्वर शिव मंदिर तक निकलीं। धार्मिक झांकियों और जयघोषों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
कथा मंच से संबोधित करते हुए आचार्य प्रदीप कोठारी ने श्रीमद् भागवत महापुराण की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, अपितु मानव जीवन को दिशा देने वाली दिव्य शक्ति है। इससे परिवार के 21 कुलों तक का कल्याण संभव होता है।
इस अवसर पर मुख्य यजमान हरीश नौटियाल, प्रदीप नौटियाल, मदन नौटियाल, दीपक नौटियाल, पंडित रामेश्वर प्रसाद कोठारी, बालकृष्ण कोठारी, पीतांबर दत्त भट्ट सहित अनेक श्रद्धालुजन एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।