
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों में यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग और रैश ड्राइविंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
27 जनवरी को चलाए गए इस सघन चेकिंग अभियान में कोटद्वार, श्रीनगर और पौड़ी में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 6 चालकों के वाहन मौके पर ही सीज कर दिए गए। इन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, कोटद्वार यातायात पुलिस टीम ने ओवरस्पीड में वाहन चलाने वाले 4 चालकों पर चालानी कार्रवाई की।
नियम तोड़ने वालों पर सख्ती जारी
जिला पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग और रैश ड्राइविंग जैसी लापरवाहियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। जनता की सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए यह अभियान प्रभावी ढंग से चलाया जा रहा है।