डॉ. गुलनाज़ फ़ातिमा की पुस्तक “Migration and Development: Perspectives and Challenges” का विमोचन
प्रवास आयोग परिसर में आयोजित कार्यक्रम, अतिथियों ने की सराहना

थत्यूड़ । ग्रामीण विकास एवं प्रवास निवारण आयोग, उत्तराखंड में मंगलवार को पुस्तक “Migration and Development: Perspectives and Challenges” का विमोचन किया गया। यह पुस्तक राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल) की समाजशास्त्र की सहायक प्राध्यापक डॉ. गुलनाज़ फ़ातिमा द्वारा संपादित की गई है।
संयुक्त रूप से हुआ विमोचन
कार्यक्रम में प्रवास आयोग के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी और पद्मश्री कल्याण सिंह रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से पुस्तक का विमोचन किया।
लेखिका ने साझा की विषयवस्तु
डॉ. गुलनाज़ फ़ातिमा ने बताया कि पुस्तक में प्रवासन और विकास से जुड़े सामाजिक, आर्थिक और नीतिगत पहलुओं पर प्रकाश डाला गया है। यह पुस्तक छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
गणमान्य रहे मौजूद
इस अवसर पर कई शिक्षाविद और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. पंकज कुमार पांडे, प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा, डॉ. डी.एन. तिवारी, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, देहरादून शहर, डॉ. दीपक पांडे, सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, राज्य नोडल अधिकारी, समर्थ, अफरोज़ इक़बाल, नूर हसन, राजेश सिंह, अखिल गुप्ता, डॉ. अंचला नौटियाल, उर्वशी पंवार
अतिथियों ने की प्रशंसा
अतिथियों ने डॉ. गुलनाज़ फ़ातिमा के शैक्षणिक प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्यों में प्रवासन से जुड़े मुद्दों को समझने और उनके समाधान की दिशा में नीतिगत मार्गदर्शन प्रदान करेगी।