- देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में माथा टेकने पहुंच रहे श्रद्धालु
- अब नगरवासी बढ़ा रहे श्री झण्डे जी महोत्सव की रौनक
देहरादून के नाम का इतिहास भी छिपा हुआ है
श्री दरबार साहिब के इतिहास के साथ देहरादून के नाम का इतिहास भी छिपा हुआ है। देश विदेश की संगतों के साथ साथ दूनवासियों की भी श्री दरबार साहिब और श्री झण्डा साहिब पर अटूट आस्था है। श्री झण्डे जी के आरोहण के बाद देहरादून नगर और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब और श्री झण्डे जी पर माथा टेकने पहुंच रहे हैं।
श्री झण्डे जी महोत्सव के उपलक्ष्य में लगा बाजार इन दिनों दूनवासियों से गुलजार है। पिछले तीन दिनों से मेले में तिल भर रखने की भी जगह नहीं है। मेले में आए व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। मेले की शाॅपिंग का एक अलग ही आनंद है, और मेले में लगे झूले आगन्तुकों को रोमांचित कर रहे हैं।
श्री दरबार साहिब स्थित पवित्र सरोवर जीर्णोद्धार के बाद और भी खूबसूरत हो गया है। रात के समय पवित्र सरोवर की आभा देखते ही बन रही है। आकर्षक रोशनी की चकाचैंध ने पवित्र सरोवर की आभा को अद्भुत, अतुलनीय बना दिया है।
आगामी दिनों की उम्मीद
देहरादून के नाम का इतिहास और श्री झण्डे जी महोत्सव की धूमधाम ने इस क्षेत्र को विशेषता और रंग भर दिया है। आगामी दिनों में भी इस महोत्सव का उत्साह और धूमधाम बरकरार रहेगा।