ताज़ा ख़बर

मुख्यमंत्री की प्रेरणा से डीएम का बड़ा फैसला – विधवा को मिला न्याय, बैंक को 17 लाख की आरसी

जनता की उम्मीद बनकर उभरे जिलाधिकारी सविन बंसल, जन दर्शन में दुखियारी महिला को दिलाया न्याय

  • 16 जून तक मिल जाना चाहिए बीमा का लाभ, वरना बैंक बंद!” – डीएम का दो टूक आदेश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी सोच को ज़मीन पर उतारते हुए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल लगातार जनहित में कड़े और साहसिक निर्णय ले रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में एक विधवा महिला की पीड़ा सुनते ही डीएम ने न सिर्फ़ बैंक प्रबंधन को कटघरे में खड़ा कर दिया, बल्कि उसकी लापरवाही पर सीधा एक्शन लेते हुए ₹17.05 लाख की आरसी काट दी।

दरअसल, सीमा गुप्ता नामक महिला अपने पति की मौत के बाद बीते एक वर्ष से बीमा राशि के लिए दर-दर भटक रही थी। सीमा के पति ने जीवनकाल में डीसीबी प्रा. लि. बैंक से ₹15.50 लाख का ऋण लिया था, जिसका बीमा आईसीआईसीआई लोम्बार्ड से कराया गया था। पति की 15 मई 2024 को मृत्यु हो गई, लेकिन इसके बाद बैंक ने किस्त लेना बंद कर दिया और बीमा कंपनी ने भुगतान देने से साफ इनकार कर दिया।

जब महिला ने न्याय के लिए डीएम के जनता दर्शन में दस्तक दी, तो डीएम सविन बंसल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल संबंधित बैंक प्रबंधक को तलब किया। लेकिन जब बैंक की ओर से कोई संतोषजनक समाधान नहीं दिया गया, तो डीएम ने सख़्त रुख अपनाते हुए बैंक प्रबंधन पर ₹17.05 लाख की वसूली (आरसी) जारी कर दी।

डीएम का साफ निर्देश: “सीमा गुप्ता को उसका हक 16 जून तक हर हाल में मिलना चाहिए, वरना बैंक का संपूर्ण व्यवसाय बंद करा दिया जाएगा।”

जिला प्रशासन द्वारा 9 जून को संबंधित बैंक के खिलाफ आरसी जारी कर दी गई है, और यह प्रदेश भर में एक मिसाल बन गई है कि किस प्रकार प्रशासन आम नागरिकों की आवाज़ बन सकता है।

जनता बोली – ऐसा डीएम सबको मिले

डीएम सविन बंसल की सक्रियता और त्वरित निर्णय क्षमता की हर ओर सराहना हो रही है। जनता दर्शन में आने वाले लोग उन्हें सिर्फ एक अधिकारी नहीं, बल्कि “आम जनता का प्रहरी” मान रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!