डीएम सविन बंसल का मसूरी उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दिए सख्त निर्देश
- मसूरी उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण: जिलाधिकारी सविन बंसल ने आईसीयू और आर्थो ओटी में सुधार के दिए निर्देश
- स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार: मसूरी उप जिला चिकित्सालय में उपकरण और मानव संसाधन बढ़ाने की स्वीकृति
देहरादून, 18 अक्टूबर। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज मसूरी उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान आईसीयू के बंद होने और आर्थो ओटी के संचालन में बाधाओं के पीछे उपकरणों और मानव संसाधन की कमी का कारण सामने आया, जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर ही उपकरण और श्रम बढ़ाने की स्वीकृति दी। साथ ही, उन्होंने चिकित्सालय की सभी आवश्यकताओं का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि मरीजों को रेफर करते समय स्पष्ट कारणों का उल्लेख करना अनिवार्य होगा। बिना ठोस कारण के रेफर किए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिकित्सालय को रेफरल सेंटर बनने से रोकना जरूरी है, और अगर किसी भी उपकरण की आवश्यकता हो तो तुरंत प्रस्ताव भेजकर आवश्यक फंड जारी किए जाएंगे।
आर्थोपेडिक ओटी को जल्द से जल्द चालू करने के आदेश भी जिलाधिकारी ने दिए। इसके साथ ही, प्रसव सेवाओं पर ध्यान देते हुए, डीएम ने अस्पताल में ही सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि गंभीर प्रसव की स्थिति में मरीजों को रेफर न करना पड़े। अस्पताल प्रशासन ने उन्हें जानकारी दी कि वर्तमान में प्रति माह 20-25 प्रसव यहां होते हैं, जबकि गंभीर मामलों में 6-8 प्रसव जिला अस्पताल या दून मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किए जाते हैं।
जिलाधिकारी ने मरीजों की कुशलक्षेम पूछते हुए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि किसी भी मरीज को कोई समस्या न हो। उन्होंने अस्पताल में सभी आवश्यक सुधार कार्यों के लिए जल्द प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन, उप जिलाधिकारी मसूरी अनामिका और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।