
मुनिकीरेती। आगामी सरस मेला-2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने मुनिकीरेती स्थित पूर्णानन्द स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। आगामी 06 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रस्तावित इस मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेले के प्रवेश एवं निकासी द्वार, मंच व्यवस्था, स्टॉल क्षेत्र, सांस्कृतिक मंच, सेल्फी प्वाइंट आदि का ड्रॉइंग प्लान देखा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही प्रचार-प्रसार को प्रभावी बनाने के लिए होडिंग, फ्लैक्स, एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगरपालिका मुनिकीरेती के ईओ को मेला अवधि में नियमित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और मेले की समाप्ति के बाद विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, जिला खेल अधिकारी दीपक रावत, सहायक अभियंता डीडीए पंकज पाठक, बीडीओ नरेंद्रनगर श्रुति वत्स, ईओ मुनिकीरेती अंकिता जोशी, ईओ तपोवन अंजलि, पटवारी निधि थपलियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।