टिहरी गढ़वाल

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

  • चारधाम यात्रा और वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

टिहरी। मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चारधाम यात्रा और वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सड़कों की मरम्मत, अवैध निर्माण हटाने और सुरक्षा उपायों को लेकर सख्त निर्देश दिए।

बीआरओ और विभागों को सौंपी जिम्मेदारियां

बैठक में बीआरओ को चारधाम यात्रा से पूर्व नरेंद्रनगर में क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत करने और स्लोप ट्रीटमेंट के कार्यस्थलों से मलबा हटाने के निर्देश दिए गए। लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, पीएमजीएसवाई और नगर निकाय के अधिकारियों को सड़कों पर लगे अवैध साइन बोर्ड हटाने का आदेश दिया गया।

इसके अलावा, सड़कों के किनारे फेंके जा रहे मलबे, वाहन धुलाई के दौरान फैलाए गए पानी और टेलीकॉम कंपनियों द्वारा केबल बिछाने के बाद सड़कों की मरम्मत न करने जैसे मामलों में संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

क्रैश बैरियर और स्पीड डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी मार्गों पर क्रैश बैरियर लगाने के लिए शीघ्र इस्टीमेट शासन को भेजने का आदेश दिया। वहीं, परिवहन विभाग को विभिन्न स्थानों पर स्पीड डिस्प्ले बोर्ड लगाने और चालान की प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया।

सड़क सुरक्षा पर विभागों की रिपोर्ट

अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, टिहरी मनोज बिष्ट ने बैठक में बताया कि जनपद में हुई सड़क दुर्घटनाओं का माहवार और क्षेत्रवार विवरण तैयार किया गया है। दुर्घटनाओं के कारणों की पहचान कर सुधारात्मक उपायों पर काम हो रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि बर्फबारी वाले क्षेत्रों में यातायात सुगम बनाए रखने के लिए जेसीबी तैनात की जा चुकी हैं।

बीआरओ टिहरी के अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 पर कम ऊंचाई वाले क्रैश बैरियर को ऊंचा करने के प्रस्ताव उच्च मुख्यालय को भेजे जा चुके हैं। ऋषिकेश-धरासू हाईवे पर स्लोप ट्रीटमेंट के बाद मलबा हटाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जबकि कुछ स्थानों पर भूस्खलन उपचार कार्य प्रगति पर है।

प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीएमओ श्याम विजय, एआरटीओ सत्येंद्र राज, एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को तालमेल बनाकर कार्य करने और चारधाम यात्रा से पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!