जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने किया शरदकालीन विद्यालयी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
“खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, हार से नहीं – सीख से आगे बढ़ें” – जिलाधिकारी

नई टिहरी। नई टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित 23वीं विद्यालयी शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की तथा प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों को शपथ दिलाई – कि वे शालीनता, नियमपूर्वक, निष्ठा एवं अनुशासन के साथ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे।
खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं – मेहनत और लगन को बनाया सफलता का मंत्र
जिलाधिकारी खण्डेलवाल ने जनपद के विभिन्न ब्लॉकों से पहुंचे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा –
“खेलों में हार-जीत लगी रहती है, परंतु मायूस होने की आवश्यकता नहीं। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर मेहनत करते रहें।”
उन्होंने खेल और व्यायाम को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक बताया और कहा कि खेल व्यक्ति में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं।
जेईई-नीट की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग से लाभान्वित हो रहे 172 छात्र
जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल शिक्षा सुधार कार्यक्रमों के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा “फिजिक्सवाला ऑनलाइन कोचिंग” के माध्यम से जेईई एवं नीट की निशुल्क तैयारी कराई जा रही है, जिससे अब तक 172 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो चुके हैं।
उन्होंने बच्चों से कहा कि –
“अपनी किसी भी जिज्ञासा को शांत करने के लिए अपने शिक्षकों से प्रश्न अवश्य करें, इससे आपका ज्ञानवर्धन होगा।”
खेल सुविधाओं के विस्तार की मांग
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए जिला प्रशासन से कबड्डी मैट उपलब्ध कराने एवं बैडमिंटन कोर्ट निर्माण की मांग रखी।
वहीं ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार राजेश नौटियाल ने कहा कि राज्य सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी खेल जगत में अपनी पहचान बनाने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम में गणमान्यजन रहे उपस्थित
इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल, डीईओ नरेश कुमार, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षा चंद्रवीर नेगी, जिला क्रीड़ा समन्वयक विनोद नेगी, नेशनल कबड्डी कोच मनोज नेगी, व्यायाम शिक्षकगण, ब्लॉक समन्वयक तथा विभिन्न ब्लॉकों से आए खिलाड़ी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



