टिहरी में पर्यावरण और स्वच्छता को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित सख्त
5 जून से हरेला पर्व तक विशेष पौधारोपण एवं सफाई अभियान चलेगा

- “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को मिलेगा जन सहयोग
- सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान
नई टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला सभागार, नई टिहरी में जनपद में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा करते हुए पर्यावरण दिवस से हरेला पर्व तक चलने वाले विशेष पौधारोपण एवं स्वच्छता अभियान की रूपरेखा तय की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को उनके दायित्व सौंपते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि अभियान के प्रत्येक पहलू पर गंभीरता से कार्य हो।
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण करें और इसकी जिम्मेदारी खुद उठाएं। पौधों की सुरक्षा के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने को भी कहा गया। नगरपालिका व नगर पंचायतों को ज्यादा गंदगी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर विशेष सफाई अभियान चलाने, कपड़े के थैले वितरित करने और उससे संबंधित फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने को कहा गया।
🌿 गांव-गांव पहुंचेगी स्वच्छता की मुहिम
जिलाधिकारी ने युवा कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि महिला एवं युवक मंगल दलों की मदद से गांवों, नालियों और पेयजल स्रोतों की सफाई कराई जाए। बेहतरीन कार्य करने वाले दल को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि पर्यावरण दिवस पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित करें और “टिहरी-2047” पर विद्यार्थियों का विजन स्टेटमेंट तैयार कराया जाए।
ब्लॉक स्तर पर बीडीओ को कूड़ा वाहनों की स्थिति की जांच करने को कहा गया, वहीं धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर व्यापार मंडल व पुलिस के सहयोग से सफाई अभियान चलाने के निर्देश भी जारी किए गए।
🌧️ बरसात से पहले नालियों की सफाई, सभी कार्यालयों में भ्रष्टाचार विरोधी प्लैक्स अनिवार्य
मानसून सीजन के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, एनएच और सभी ईओ को निर्देशित किया कि सभी नालियों व कलवर्ट की सफाई सुनिश्चित कराएं ताकि बारिश का पानी बस्तियों में न घुसे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयों में “भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड – 1064” से संबंधित प्लैक्स लगाने, लंबित सीएम घोषणाओं को अद्यतन करने, ऑक्सीजन प्लांटों की जांच, आयुष्मान कार्ड एवं राशन कार्ड के सत्यापन और आगामी योग दिवस, पूल्ड हाउसिंग, क्लस्टर स्कूल संचालन जैसी योजनाओं पर गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, लोनिवि के अधीक्षण अभियंता मनोज बिष्ट, सीएमओ श्याम विजय सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।