टिहरी गढ़वाल

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

नई टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय में आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत टिहरी जिले में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने खेल आयोजन के लिए व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

जनपद टिहरी में 03 से 06 फरवरी 2025 तक रोइंग प्रतियोगिता और 11 से 13 फरवरी 2025 तक कैनोइंग एंड कयाकिंग प्रतियोगिता कोटी कॉलोनी में आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा बीच हैंडबॉल का आयोजन 27 से 31 जनवरी, बीच वॉलीबॉल का 03 से 06 फरवरी, तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 09 से 13 फरवरी 2025 तक शिवपुरी में प्रस्तावित है।

अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने आयोजन स्थलों पर सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कोटी कॉलोनी में स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत, स्वच्छता, सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था, सड़क सुधार, बोट हाउस निर्माण और हाईमास्ट लाइट लगाने की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने को कहा गया। इसके अलावा पुलिस विभाग को खराब रेस्क्यू बोट्स की मरम्मत कराने और जल संस्थान को सीवर ड्रेनेज की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

शिवपुरी में आयोजित प्रतियोगिताओं के लिए स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत विभागों को कार्मिकों की तैनाती का टेंटेटिव प्लान तैयार करने को कहा गया। पर्यटन विभाग को होटल व लॉज की जांच करने तथा संबंधित अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया गया।

मशाल तेजस्विनी कार्यक्रम पर चर्चा

बैठक में 15, 16 और 17 जनवरी 2025 को आयोजित किए जाने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा की गई। जिला खेल अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि 15 जनवरी को सुबह 9:30 बजे डाइजर से क्रॉस कंट्री दौड़ आयोजित होगी। इसके बाद 11:30 बजे बौराड़ी स्टेडियम में विभिन्न खेल से जुड़े महानुभावों का सम्मान किया जाएगा और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने पूरे कार्यक्रम का मिनट टू मिनट शेड्यूल तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी, डीईओ बेसिक हेमलता भट्ट, डीटीडीओ एस.एस. राणा, आईटीबीपी से आशुतोष बिष्ट और अनिल कुमार, पुलिस विभाग से अरविंद रतूड़ी सहित लोनिवि व जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!