उत्तराखंड

जिलाधिकारी ने पत्रकारों संग की संवाद बैठक, जनहित योजनाओं के प्रचार में सहयोग की अपील

नई टिहरी। समर्पित नेतृत्व, जनहित की गहरी समझ और प्रशासनिक कुशलता की मिसाल बन चुकीं टिहरी जनपद की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने मंगलवार को जिला सभागार, नई टिहरी में जिले के मीडिया प्रतिनिधियों के साथ एक सौहार्दपूर्ण संवाद स्थापित किया।

इस अवसर पर न्यू टिहरी प्रेस क्लब अध्यक्ष सहित उपस्थित पत्रकारों ने जिलाधिकारी का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया। यह स्वागत उनके कार्यकाल की पारदर्शिता, सुलभ प्रशासन और जनसेवा में उनके सतत प्रयासों के प्रति सम्मान का प्रतीक था।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है – “जनसेवाओं को सरल और प्रभावी बनाना, ताकि आम नागरिक को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।” उनका स्पष्ट संदेश था कि योजनाओं का लाभ हर उस व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए जो वास्तव में उसका हकदार है।

उन्होंने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में संचालित रीप और एसएचजी जैसी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हरसंभव प्रयासों की बात की और पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।

जिलाधिकारी खंडेलवाल ने कहा,

“मीडिया न केवल लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, बल्कि प्रशासन की आंख और कान भी है। आपका सहयोग हमें नीतियों को बेहतर और जनोन्मुखी बनाने में मदद करता है।”

उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में सही समय पर जानकारी मिलना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, ऐसे में मीडिया की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।

टिहरी को ‘पर्यटन हब’ बनाने की दिशा में संकल्पबद्ध

जिलाधिकारी ने टिहरी के ऐतिहासिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनपद को एक “पर्यटन हब” के रूप में विकसित किया जा सकता है, और इसके लिए प्रशासन हर जरूरी कदम उठाएगा। उन्होंने प्लास्टिक मुक्त अभियान, स्वच्छता, ट्रैफिक व्यवस्था जैसे विषयों पर जनजागरूकता फैलाने में मीडिया से सहयोग की अपेक्षा जताई।

बैठक के अंत में उन्होंने पत्रकारों से जिले की जमीनी समस्याओं को सामने लाने और रचनात्मक सुझाव देने का आग्रह किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर सुझाव पर गंभीरता से विचार करेगा और जनहित में कार्य करेगा।

नेतृत्व की नई परिभाषा

नितिका खंडेलवाल न केवल एक सक्षम प्रशासक हैं, बल्कि संवादप्रिय, निर्णयशील और जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहने वाली अधिकारी के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। उनका दृष्टिकोण “जनता पहले” के सिद्धांत पर आधारित है, जो टिहरी जनपद को नई ऊंचाइयों की ओर ले जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!