नई टिहरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से 38वें राष्ट्रीय खेलों की प्रचार-प्रसार वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन घनसाली से होते हुए नई टिहरी पहुंची और अब चंबा-जौनपुर मार्ग से उत्तरकाशी की ओर रवाना होगी।
प्रचार वैन में राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मस्कट और एलईडी डिस्प्ले के माध्यम से लोगों को खेलों के प्रति जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है। जनपद में कुल तीन प्रचार वैन चलाई गई हैं। इनमें से एक वैन कीर्तिनगर-देवप्रयाग-नरेंद्रनगर मार्ग से उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करेगी, जबकि तीसरी वैन जाखणीधार-प्रतापनगर-थौलधार होते हुए 14 जनवरी की शाम तक उत्तरकाशी पहुंचेगी।
इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है।