उपभोक्ता जागरूकता को लेकर नई टिहरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम, बीआईएस केयर एप डाउनलोड करने का आह्वान

नई टिहरी। शुक्रवार को विकास भवन सभागार, नई टिहरी में मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), देहरादून के तत्वावधान में महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए एक जिला स्तरीय संवितरण एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उत्पादों, सेवाओं व प्रक्रियाओं की गुणवत्ता, प्रमाणिकता तथा उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता और मान्यता की जानकारी के लिए अपने एंड्रॉइड मोबाइल में ‘BIS Care App’ डाउनलोड करें, ताकि धोखाधड़ी और निम्न गुणवत्ता वाले उत्पादों से बचा जा सके।
उन्होंने कहा कि भारत मानक ब्यूरो द्वारा प्रमाणित उत्पादों जैसे — प्रेशर कुकर, गैस सिलेंडर, हेलमेट, बच्चों के खिलौने, गीजर, एसी, फ्रीजर, बच्चों की दूध की बोतल आदि को ही प्राथमिकता दें और खरीदारी से पूर्व उनकी गुणवत्ता की जांच अवश्य करें।
सीडीओ ने विशेष रूप से बच्चों की दूध की बोतलों की जांच करने और महिलाओं को इस विषय में जागरूक करने पर बल दिया।
बीआईएस अधिकारियों ने दी तकनीकी जानकारी
मानक प्रमोशन अधिकारी सरिता त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बीआईएस की कार्यप्रणाली, प्रमाणीकरण प्रक्रिया, प्रयोगशालाएं, तकनीकी समितियां आदि की जानकारी दी और बताया कि विभागों के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुँच बनाकर मानकीकरण को व्यवहार में उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
रिसोर्स पर्सन संजय तिवारी और टेक्निकल एक्सपर्ट दीपक पांडेय ने सूत्रीकरण, अनुरूपता मूल्यांकन, हॉलमार्किंग, उत्पाद वापसी, प्रशिक्षण गतिविधियों और बीआईएस केयर एप के उपयोग पर तकनीकी जानकारी साझा की।
इनकी उपस्थिति रही
इस अवसर पर डीपीओ संजय गौरव, बीआईएस की रिसोर्स पर्सन सुमिता भट्ट, सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।