लखवाड़ बांध प्रभावितों की मांगों पर हुआ मंथन, एक माह में सर्वे रिपोर्ट देने के निर्देश

नई टिहरी। लखवाड़ बांध परियोजना से प्रभावित काश्तकारों की समस्याओं और मांगों को लेकर शुक्रवार को जिला सभागार, नई टिहरी में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की। बैठक में लखवाड़ बांध प्रभावित काश्तकार संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने प्रभावितों की विभिन्न समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग की।
बैठक के दौरान काश्तकारों ने जिलाधिकारी के समक्ष भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि में बढ़ोतरी, नई भूमि का अधिग्रहण, परिसंपत्तियों का यथोचित सर्वेक्षण, राजस्व गांवों का समुचित विस्थापन, कृषि मजदूरी दर में वृद्धि, प्रभावित परिवारों को रोजगार में आरक्षण और उनके बच्चों को तकनीकी शिक्षा देने जैसे अहम मुद्दे उठाए।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे उपजिलाधिकारी धनोल्टी के नेतृत्व में समन्वय स्थापित कर एक माह के भीतर सभी प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही एलएंडटी कंपनी को निर्देशित किया गया कि वह कुशल एवं अकुशल कर्मियों की नियुक्ति के लिए संघर्ष समिति से समन्वय स्थापित करे तथा युवाओं के साक्षात्कार शीघ्र आयोजित करे।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, उपजिलाधिकारी धनोल्टी मंजू राजपूत, जल विद्युत निगम के राजीव अग्रवाल, एलएंडटी कंपनी से वी.एम. श्रीवास्तव, लखवाड़ बांध प्रभावित समिति के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र रावत, संयोजक महिपाल सजवाण, महासचिव प्रदीप कवि, जयपाल राणा, शूरवीर रावत, बचन पुंडीर, अनिल पंवार, सरदार मल्ल, संदीप चौहान और विक्रम चौहान समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में उठी आवाजों ने यह स्पष्ट किया कि प्रभावितों की समस्याओं का समाधान अब और लंबित नहीं किया जा सकता, जिसके लिए प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।