देहरादून: आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने शनिवार को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (यूएसडीएमए) पहुंचकर मानसून के चलते विभिन्न जिलों के हालात की समीक्षा की। उन्होंने अवरुद्ध ग्रामीण सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के निर्देश दिए। सुमन ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के बंद होने से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो रही है, इसलिए इन्हें जल्द से जल्द खोला जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया गया निरीक्षण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सभी जिलाधिकारियों को एलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए जाने के बाद, सुमन ने कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों के साथ जलस्तर, क्षतिग्रस्त सड़कों और यात्रा मार्गों की स्थिति का विस्तार से जायजा लिया।
आपदाओं का विस्तृत अध्ययन आवश्यक
सुमन ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को इस मानसून सत्र में घटित आपदाओं का अध्ययन करने का निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य की आपदा प्रबंधन योजना के लिए इस वर्ष के अनुभवों से सीखना आवश्यक है।
यूएसडीएमए से 16 स्थानों की लाइव मॉनिटरिंग
यूएसडीएमए केंद्र से केदारनाथ समेत 15 अन्य स्थानों की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। सिस्टम एक्सपर्ट हेमंत बिष्ट ने बताया कि इन क्षेत्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है।