उत्तराखंड ताज़ा

उत्तराखंड में ‘डिजिटल स्वतंत्र पत्रकार संघ’ का विधिवत गठन

वरिष्ठ पत्रकार राजेश 'पोल खोल' बहुगुणा निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने गए

  • डिजिटल मीडिया पत्रकारों की एकजुटता का दिखा सशक्त उदाहरण

देहरादून | 16 जून 2025 उत्तराखंड में डिजिटल और सोशल मीडिया से जुड़े स्वतंत्र पत्रकारों की आवाज को मजबूती देने और उनके हितों की प्रभावी ढंग से रक्षा के उद्देश्य से सोमवार को ‘डिजिटल स्वतंत्र पत्रकार संघ’ का औपचारिक गठन कर दिया गया। राजधानी देहरादून में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेशभर से सक्रिय डिजिटल पत्रकारों की मौजूदगी में इस संगठन की स्थापना को अंतिम रूप दिया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार राजेश ‘पोल खोल’ बहुगुणा को संघ का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वहीं संगठन की मजबूती के लिए अन्य पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। शहजाद अली को महासचिव, अजय नौटियाल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा नीरज पाल, अफरोज खान, बृजेश पंवार, दीप प्रकाश पंत, नंदनी मोदी, विरेंद्र बिष्ट, और विकास जोशी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।

डिजिटल मीडिया की ताकत को पहचानने की आवश्यकता

बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि डिजिटल और सोशल मीडिया आज जनसंचार का एक शक्तिशाली माध्यम बन चुका है। ऐसे में इस क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों को संगठित करना समय की मांग है। संगठन का उद्देश्य न केवल इन पत्रकारों को एक मंच देना है, बल्कि उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण, सुरक्षा और सहयोग सुनिश्चित करना भी है।

संगठन किसी एक का नहीं, सभी का साझा मंच: बहुगुणा

प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद राजेश ‘पोल खोल’ बहुगुणा ने कहा,

“यह संगठन किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि राज्य के हर स्वतंत्र डिजिटल मीडिया पत्रकार का साझा मंच है। हमारा लक्ष्य है पत्रकारों की समस्याओं और चुनौतियों को शासन-प्रशासन के समक्ष प्रभावी रूप से रखना और उनके अधिकारों की रक्षा करना।”

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संगठन जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में विस्तार करते हुए जिला स्तरीय समितियों का गठन, पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण सत्र, सुरक्षा उपाय, और वेलफेयर प्रोग्राम्स शुरू करेगा।

कौन-कौन रहे मौजूद?

इस महत्वपूर्ण बैठक में पर्वतवाणी लाइव के संपादक राजेश बहुगुणा, लोकसाक्ष्य से शहजाद अली, भारत न्यूज लाइव से अजय नौटियाल, देवभूमि लाइव टीवी से नीरज पाल, हितेश शर्मा, प्रशांत चौधरी, आशीष रावत, शिव वर्धन सिंह, दीप प्रकाश पंत, विकास जोशी, हेमंत माहरा, सुबोध डंगवाल, धीरज पाल सिंह, ओम प्रकाश रूडोला, विक्रम बिष्ट, अंशिका वर्मा, नंदनी मोदी, अमित देवल, बृजेश पवार, अंकित गैरोला, औरव सिंह, अफरोज खान समेत कई अन्य पत्रकार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!