- विधायक पंवार और जिलाधिकारी दीक्षित की उपस्थिति से ग्रामीणों का बढ़ा मनोबल
रिपोर्ट- मुकेश रावत
थत्यूड़। धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुरुवार को विकास खंड जौनपुर में क्षेत्र पंचायत सभागार के सौंदर्यीकरण, अतिथि गृह निर्माण, और मुख्य सड़क से ब्लॉक सभागार तक टाइल्स कार्यों का विधिवत लोकार्पण किया।
थत्यूड़ जौनपुर के ब्लॉक सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि जनप्रतिनिधि सक्रियता और जागरूकता के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि आने वाले समय में भी ऐसे ही सक्षम और समर्पित जनप्रतिनिधियों का चयन करें, ताकि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जिलाधिकारी की उपस्थिति को जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के लिए प्रेरणादायक बताया, जिससे उनका मनोबल और अधिक बढ़ेगा।
विधायक पंवार ने जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत ब्लॉक सभागार के आंगन के सौंदर्यीकरण, टीन शेड निर्माण, पेयजल, वन भूमि, आपदा राहत, और प्राधिकरण से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के साथ निपटाने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन का सुझाव भी दिया, जिससे ग्रामीणों को सीधे लाभ पहुंचाया जा सके।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि यह सभागार पहले जीर्ण-शीर्ण स्थिति में था, जिसे जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिला योजना मद से सुंदरीकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला योजना के तहत क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य संपन्न हुए हैं, और आने वाले समय में थत्यूड़ बाजार और आपदा राहत से जुड़े कार्यों को और गति दी जाएगी। उन्होंने एसडीएम और बीडीओ को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों से उत्कृष्ट योजनाओं के प्रस्ताव प्राप्त करें और उन्हें शीघ्र लागू करने के लिए ठोस कदम उठाएं।
ब्लॉक प्रमुख जौनपुर, सीता रावत ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया और इस महत्वपूर्ण परियोजना के सफलतापूर्वक पूरा होने पर विधायक और जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया। वहीं, ब्लॉक प्रमुख थौलधार, प्रभा बिष्ट ने थौलधार ब्लॉक में बंद पड़े आईटीआई के पुनः सुचारू संचालन के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोला सिंह परमार, एसडीएम मंजू राजपूत, अधिशासी अभियंता लोनिवि लोकेश सारस्वत, तहसीलदार राजेंद्र ममगांई, बीडीओ अर्जुन सिंह रावत, सुभाष रमोला, सरदार सिंह कंडारी, कुंवर सिंह पंवार सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।