उत्तराखंड ताज़ा

धामी सरकार का विकास पर जोर: राज्यभर में सड़कों और सेतु निर्माण हेतु करोड़ों की धनराशि स्वीकृत

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवस्थापना विकास को गति देने के उद्देश्य से करोड़ों रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी है। सड़कों के डामरीकरण, सीमेंट कंक्रीट से सुधारीकरण और नए सेतु निर्माण जैसे कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है, जिससे न केवल क्षेत्रीय संपर्क बेहतर होगा बल्कि आमजन को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री द्वारा जनपद पिथौरागढ़ की धारचूला विधानसभा में तवाघाट-थानीधार मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य हेतु 3.44 करोड़ रुपये, जबकि जनपद बागेश्वर की कपकोट विधानसभा में सौंग-खलीचार हल्का वाहन मार्ग को सीमेंट कंक्रीट से दुरुस्त करने के लिए 4.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जनपद नैनीताल के भीमताल विधानसभा क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण सड़क कार्यों को गति दी गई है। भीड़ापानी-खुजेटी मोटर मार्ग के पहले 5 किलोमीटर के सुधारीकरण हेतु 3.27 करोड़ रुपये, वहीं पंगोट से देचौरी मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य के लिए 8.19 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

चंपावत जिले में सूखीढांग से श्यामलाताल तक के मोटर मार्ग को सिंगल लेन से टू लेन में विस्तारित करने के लिए 4.01 लाख रुपये का अनुमोदन किया गया है, जिससे इस पहाड़ी क्षेत्र में यातायात को नई दिशा मिलेगी।

वहीं राजधानी देहरादून के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में दीपनगर और केदारपुरम को जोड़ने वाले पुराने ‘हरे पुल’ के स्थान पर नए सेतु निर्माण के लिए 3.56 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सड़क और सेतु जैसे निर्माण कार्यों से न केवल बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि पर्यटन, व्यापार और स्थानीय रोजगार को भी नया आयाम मिलेगा।

राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में अधोसंरचना के इन कार्यों से विकास की रफ्तार और तेज होगी, साथ ही जनता को भी लंबे समय से प्रतीक्षित सुविधाएं सुलभ होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!