- रातोंरात कार्रवाई: कीर्तिनगर से चोरी हुई स्कूटी देवप्रयाग में बरामद
- तुरंत कार्रवाई से सफलता: मलेथा से चुराई गई स्कूटी, देवप्रयाग पुलिस ने पकड़ा
देवप्रयाग, उत्तराखंड: गुरुवार रात लगभग 8:00 बजे, मलेथा थाना कीर्तिनगर से एक स्कूटी (UK 07 DG 3430, काले रंग की एक्टिवा) चोरी होने की सूचना मिली। चंदन सिंह राणा द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने स्कूटी चुराकर देवप्रयाग की तरफ भगाने का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही, कीर्तिनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमराह कांस्टेबल और वादी को स्कूटी की तलाश में भेजा। साथ ही, देवप्रयाग थाना को भी स्कूटी की सूचना दी गई। देवप्रयाग पुलिस टीम ने करीब 9:30 बजे संदिग्ध स्कूटी को रोकने में सफलता प्राप्त की।
चोरी की स्कूटी और अभियुक्त दीपक प्रसाद (पुत्र हरिप्रसाद, निवासी फतेहपुर टांडा, जीवनवाला, थाना डोईवाला, देहरादून) को गिरफ्तार कर कीर्तिनगर कोतवाली लाया गया। अभियुक्त के विरुद्ध चंदन सिंह राणा की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर उसे शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। बरामदकर्ता टीम में उप-निरीक्षक यशवंत खत्री और कांस्टेबल प्रवेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से चुराई गई स्कूटी की बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी संभव हो सकी।