- स्वरोजगार की मिसाल: देवलसारी का स्विमिंग पूल और मछली पालन केंद्र
- चयाणा में सुमन भारती का स्विमिंग पूल पर्यटकों को कर रहा आकर्षित
- पर्यटन को बढ़ावा: देवलसारी के स्विमिंग पूल और मछली पालन केंद्र से सुमन भारती की बड़ी आय
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवलसारी के चयाणा नामे तोक में स्थित मछली पालन और स्विमिंग पूल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य सुमन भारती द्वारा 2020 में प्रारंभ किए गए इस स्वरोजगार केंद्र से उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो रही है।
सुमन भारती ने बताया कि पर्यटन सीजन में प्रतिदिन 100 से 120 पर्यटक उनके स्विमिंग पूल में नहाने आते हैं। स्विमिंग पूल में सैर करने के बाद पर्यटक देवलसारी के देवदार वृक्षों के ठंडे और मनमोहक वातावरण में शांति और आनंद का अनुभव करते हैं।
मछली पालन केंद्र से भी उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है। मछलियों को थत्यूड़ बाजार में और बड़ी मछलियों को मसूरी और देहरादून के बाजारों में बेचकर वे अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों और बाहरी पर्यटकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में चयाणा में बने स्विमिंग पूल और मछली पालन केंद्र का दौरा करें और उसके बाद देवलसारी पर्यटन स्थल की सैर का आनंद लें।
सुमन भारती का यह प्रयास न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि स्वरोजगार के एक सफल मॉडल के रूप में भी उभर रहा है। उनका यह केंद्र देवलसारी आने वाले पर्यटकों के लिए एक अनोखा अनुभव प्रदान करता है, जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल रही है।