रिपोर्ट– मुकेश रावत
थत्यूड़, 09 जून 2024 – जौनपुर विकासखंड की विभिन्न जर्जर और खराब सड़कों के सुधार और डामरीकरण की मांग को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष खेमराज भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने ज्ञापन में थत्यूड़ से मोलधार सड़क की बेहद खराब स्थिति का उल्लेख करते हुए, इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से ग्रामीणों और पर्यटकों को हो रही परेशानियों को देखते हुए सड़क के सुदारीकरण और डामरीकरण की मांग की है।
थत्यूड़ से मोलधार सड़क की दयनीय स्थिति
खेमराज भट्ट ने बताया कि थत्यूड़ से मोलधार सड़क की हालत अत्यंत खराब है, जिससे ग्रामीणों और पर्यटकों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस सड़क का शीघ्र अति शीघ्र सुदारीकरण और डामरीकरण कराया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके।
मथलाऊं से अगिनड्डा मोटर मार्ग की मांग
भट्ट ने अपने ज्ञापन में दूसरी मांग मथलाऊं से अगिनड्डा मोटर मार्ग के सुदारीकरण और डामरीकरण की रखी है। उन्होंने बताया कि इस सड़क की खराब स्थिति के कारण ग्रामीणों को दैनिक जीवन में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग के सुधरने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।
क्यारा से गोठ गांव तक मोटर मार्ग की आवश्यकता
तीसरी मांग के तहत खेमराज भट्ट ने सकलाना पट्टी के क्यारा से गोठ गांव तक मोटर मार्ग के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के 77 वर्षों बाद भी सकलाना पट्टी के क्यारा से गोठ गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। इस सड़क के निर्माण के लिए ग्रामीणों ने कई बार आंदोलन भी किया है, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है। सड़क निर्माण न होने के कारण गांव के लोग अब भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं और उन्हें शहरों से जुड़ने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों की मांगें और भट्ट का प्रयास
भाजपा जिला उपाध्यक्ष खेमराज भट्ट ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर इन तीनों सड़कों की स्थिति और इनकी मरम्मत की आवश्यकता को रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के सुधरने से न केवल ग्रामीणों का जीवन सुगम होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। भट्ट ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री इन मांगों पर जल्द से जल्द ध्यान देंगे और आवश्यक कदम उठाएंगे।
जौनपुर विकासखंड की सड़कों की बदतर स्थिति को देखते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष खेमराज भट्ट का यह प्रयास सराहनीय है। सड़कों के सुदारीकरण और डामरीकरण की मांग को पूरा करने से न केवल ग्रामीणों को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी संभव हो सकेगा। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाई करेंगे और क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने में योगदान देंगे।