राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ के दीपक रावत का इंस्पायर अवार्ड के लिए राज्य स्तर पर चयन
रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़। राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ के छात्र दीपक रावत ने एक बार फिर विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। कक्षा 10वीं के छात्र दीपक रावत का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए जनपद स्तर पर चयनित होने के बाद अब राज्य स्तर के लिए हुआ है।
प्रधानाचार्य रमेश चंद्र देवराड़ी ने जानकारी देते हुए कहा कि दीपक की मेहनत और लगन ने उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि दीपक राज्य स्तर पर भी अपने विकासखंड और जिले का नाम रोशन करेगा।
इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह रावत, एसएमसी अध्यक्ष जगपाल सिंह पंवार, शिक्षक संजय सोनी, मदन मोहन सेमवाल और मार्गदर्शक शिक्षिका अर्चना चौरसिया ने दीपक रावत की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।
प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय का हर छात्र दीपक की उपलब्धि से प्रेरणा ले सकता है। उन्होंने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इंस्पायर अवार्ड के तहत दीपक की प्रस्तुति न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित करेगी।