ताज़ा ख़बर

धनोल्टी में डीडीए के नोटिसों से भड़के व्यापारी, मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन

40 साल से संचालित होमस्टे व्यवसाय पर संकट, स्थानीयों ने जताया विरोध

  • पंचायत से स्वीकृत निर्माणों पर कार्रवाई पर उठे सवाल, रोजगार पर संकट के बादल

थत्यूड़/टिहरी गढ़वाल | 18 जून 2025
धनोल्टी क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा स्थानीय व्यापारियों को जारी किए जा रहे नोटिसों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों और व्यापारियों में इस कार्रवाई को लेकर भारी असंतोष है। इसी मुद्दे को लेकर उद्योग व्यापार मंडल धनोल्टी इकाई ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जिलाधिकारी टिहरी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस प्रकरण में त्वरित हस्तक्षेप और राहत की मांग की गई है।

🔹 40–50 वर्षों से संचालित होमस्टे व्यवसाय पर संकट

ज्ञापन में स्पष्ट किया गया है कि ग्राम पंचायत धनोल्टी के अधिकांश ग्रामीण पिछले चार से पांच दशकों से अपने आवासों को होमस्टे और गेस्ट हाउस के रूप में संचालित कर रहे हैं। इस स्वरोजगार ने न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा दिया, बल्कि बेरोजगार युवाओं के लिए आजीविका का स्रोत भी बना है। ऐसे में डीडीए की यह कार्रवाई लोगों के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।

🔹 डीडीए के नोटिसों से ग्रामीणों में असंतोष, मानसिक पीड़ा

उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते एक वर्ष से लगातार स्थानीय व्यवसायियों को डीडीए द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण मानसिक तनाव में जी रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामीणों की आजीविका पूरी तरह इन व्यवसायों पर निर्भर है और यह कार्रवाई अनुचित और अव्यावहारिक है।

🔹 पंचायत की अनुमति से हुए निर्माण, फिर भी कार्रवाई

ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि जिन निर्माणों पर डीडीए ने नोटिस जारी किए हैं, वे ग्राम पंचायत की विधिवत अनुमति के बाद किए गए हैं। ऐसे में इस प्रकार की कार्रवाई स्थानीय स्वशासन की भावना के विरुद्ध है और यह पर्यटन व रोजगार आधारित विकास में बाधा बन सकती है।

🔹 मुख्यमंत्री से कार्रवाई रोकने और नोटिस निरस्त करने की मांग

व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह इस मामले में व्यक्तिगत संज्ञान लेकर डीडीए को निर्देशित करें, ताकि इन प्रतिष्ठानों को राहत मिल सके। साथ ही पूर्व में जारी सभी नोटिसों को निरस्त करने की मांग भी ज्ञापन में की गई है।

ज्ञापन सौंपने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला, महासचिव जगदीश सेमवाल, मनोज उनियाल, मनीष राणा, राजेश गुसाईं और नीरज बेलवाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!