
रिपोर्ट– मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। धनोल्टी तहसील के अंतर्गत डोर–परोड़ी मोटर मार्ग पर आपदा का खतरा गहराने लगा है। बुधवार रात और गुरुवार को हुई तेज बारिश के बाद सड़क के किलोमीटर एक पर करीब 20 मीटर लंबी गहरी दरार आ गई है।
ग्राम प्रधान वासुदेव लेखवार और पूर्व प्रधान रमेश लेखवार ने बताया कि दरार सड़क को बेहद खतरनाक बना रही है। सबसे ज्यादा खतरा सड़क के नीचे बसे परोड़ी गांव पर है, जहां चार परिवारों के घर सीधे दरार के नीचे आते हैं। बरसात के दिनों में ये परिवार खतरे की आशंका से अपने घरों में रात गुजारने के बजाय दूसरे ग्रामीणों के घरों में शरण लेने को मजबूर हो रहे हैं।
ग्राम प्रधान वासुदेव लेखवार और पूर्व प्रधान रमेश लेखवार का कहना है कि परोड़ी गांव वर्ष 2013 की आपदा की मार अब तक झेल रहा है और पूरी तरह संभल भी नहीं पाया था कि अब नया खतरा सामने आ गया है। ग्रामीण लगातार डर और असुरक्षा में जीवन यापन कर रहे हैं।
ग्राम प्रधानों ने जानकारी दी कि मामले की गंभीरता को देखते हुए लोक निर्माण विभाग थत्यूड़ के अधिशासी अभियंता सोनू कुमार त्यागी को सूचित किया गया है। विभागीय अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही तकनीकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
प्रधानों ने कहा कि यदि समय रहते मरम्मत और सुरक्षा कार्य नहीं हुए तो लगातार बारिश से दरार और चौड़ी हो सकती है। यह स्थिति न केवल परोड़ी गांव के परिवारों बल्कि मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों के लिए भी खतरा पैदा कर रही है। ग्रामीणों ने शासन–प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।