नरेंद्रनगर। ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर फकोट के पास एक बाइक दुर्घटना में महिला की मौत हो गई। बाइक सवार महिला का बेटा भी घायल हुआ है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। नरेंद्रनगर थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि रविवार सुबह करीब पौने 7 बजे के लगभग एक बाइक देहरादून से उत्तरकाशी जा रही थी। फकोट के समीप बाइक अनिंयत्रित होकर हाईवे पर ही रपट गई। दुर्घटना में सरोजनी देवी (54) पत्नी रूकम सिंह चौहान निवासी ग्राम नेरी चिन्यालीसौड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार महिला का पुत्र पंकज चौहान (22) चोटिल हो गया था। उसे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में भर्ती किया गया है। दुर्घटना की सूचना पर मृतका के परिजन यहां पहुंचे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा है।