डांडी कांठी क्लब देहरादून ने थत्यूड रामलीला समिति और कलाकारों को किया सम्मानित
रामलीला के छठे दिन पंचवटी प्रसंग में लक्ष्मण ने काटी शूर्पणखा की नाक

थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। रामलीला धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति, थत्यूड़ द्वारा आयोजित रामलीला के छठे दिन पंचवटी प्रसंग का जीवंत मंचन किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मण द्वारा शूर्पणखा की नाक काटे जाने का दृश्य मंचित किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं देहरादून से पहुंचे डांडी कांठी क्लब के सदस्यों ने थत्यूड़ रामलीला समिति एवं कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
रामलीला के छठे दिन पंचवटी में निवासरत प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता के बीच रावण की बहन शूर्पणखा का आगमन दिखाया गया। शूर्पणखा, राम और लक्ष्मण के रूप पर मोहित होकर विवाह का प्रस्ताव रखती है, लेकिन मना किए जाने पर वह माता सीता को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करती है। इस पर लक्ष्मण क्रोधित होकर उसकी नाक काट देते हैं।
इसके बाद खर और दूषण के साथ प्रभु श्रीराम का युद्ध और उनके वध का मनोहारी दृश्य प्रस्तुत किया गया। मंचन के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद रही।
इस अवसर पर डांडी कांठी क्लब देहरादून के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल के नेतृत्व में टीम ने रामलीला समिति के पदाधिकारियों और कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
गजेन्द्र असवाल, मुनिम प्रधान, हरी लाल, शांति प्रसाद चमोली, मुलायम, रामप्रकाश भट्ट, कमल किशोर नौटियाल, हरिश नौटियाल, केशव गौड़, मनोज भट्ट, प्रवीन पंवार, सुनील सजवाण, संदीप शाह, विमल नौटियाल, दीपक सजवाण, दीपक सकलानी आदि शामिल रहे।
क्लब अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी लोकसंस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अनेक कलाकारों ने अपने अभिनय जीवन की शुरुआत रामलीला मंचों से ही की है।
कार्यक्रम में देवभूमि स्वयं स्वायत देहरादून के प्रबंध निदेशक मुकेश भट्ट, पूर्व पार्षद नरेश रावत, सुदर्शन कैन्तुरा, प्रीतम रावत, मनीष व्यास, प्रधान खेड़ा कुलवीर रावत, प्रधान रौतु की बेली कुलवीर पंवार, मनरेगा संगठन के अध्यक्ष राजपाल पडियार, सहायक खंड विकास अधिकारी डी.पी. चमोली सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मंच संचालन की कमान प्रसिद्ध उद्घोषक सुनील सजवाण ने संभाली।
रामलीला मंचन के दौरान उपस्थित दर्शकों ने कलाकारों के उत्कृष्ट अभिनय की जमकर सराहना की।



