सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
षष्ठम दिवस पर शारदीय नवरात्र की रौनक, प्रदेशभर से पहुंचे भक्त

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड। शारदीय नवरात्र के षष्ठम दिवस पर सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। टिहरी सहित उत्तराखंड और पड़ोसी राज्यों से आए भक्तों ने माता के दर्शन कर पुण्य अर्जित किया। मानसून समाप्त होने के बाद से मंदिर में भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
51 शक्तिपीठों में विशेष महत्व रखता है सुरकंडा धाम – मुख्य पुजारी
मंदिर के मुख्य पुजारी शिव प्रकाश लेखवार ने बताया कि “प्रदेश के 51 शक्तिपीठों में मां सुरकंडा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि यहीं मां सती के सिर का अंश गिरा था, इसलिए इसे सुरकंडा कहा जाता है। चैत्र और शारदीय नवरात्र पर यहां परंपरागत रूप से हरियाली बोई जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि अष्टमी और नवमी के दिन श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है।
भक्तों को मिला आस्था और सुकून का संगम
हरिद्वार से आए अंकित चौहान, दिल्ली के गौरव ने बताया कि मंदिर में दर्शन के बाद उनके मन को खूब सुकून मिला है। उन्होंने प्रदेशभर के श्रद्धालुओं से अपील की है कि अब यहां पहुंचने वाली सड़कें ठीक हैं, ऐसे में बेफिक्र होकर दर्शन के लिए आ सकते हैं।
रोपवे प्रबंधन का दावा – दशहरा तक बढ़ेगी भीड़
रोपवे सेवा प्रबंधक सीबी सिंह और समन्वयक नरेश बिजल्वाण ने बताया कि पहले और दूसरे नवरात्र पर श्रद्धालुओं की संख्या कम रही थी, लेकिन अब मौसम साफ होने से बीते कुछ दिनों से भीड़ में लगातार इजाफा हो रहा है। उम्मीद है कि दशहरा तक यह संख्या और अधिक बढ़ जाएगी।