जौनपुर ब्लॉक के तेवा गाँव में फसल बीमा गोष्ठी का आयोजन, किसानों को दी गई बीमा योजना की जानकारी
रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़। धनोल्टी तहसील के अंतर्गत जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के ग्राम सभा तेवा में सोमवार को मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा सप्ताह के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रतिनिधि मदन सिंह रावत और उद्यान सचल दल केंद्र थत्यूड़ के उद्यान सहायक बलवीर रावत ने किसानों को बीमा योजना की विस्तृत जानकारी दी।
गोष्ठी में विशेषज्ञों ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से चल रही इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से किसान अपनी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं। उन्होंने किसानों को अपनी बागवानी फसलों का बीमा करने के लिए प्रेरित करते हुए यह भी बताया कि बीमा करवाने के लिए बैंक पासबुक, आधार कार्ड, उद्यान कार्ड, बुवाई प्रमाण पत्र, ₹10 का एफिडेविट, और खाता-खतौनी जैसे दस्तावेज आवश्यक हैं।
गोष्ठी में उपस्थित किसानों को बताया गया कि मौसम के प्रतिकूल प्रभाव से फसलों को होने वाले नुकसान से बचने के लिए यह योजना प्रभावी साबित हो सकती है। बीमा के माध्यम से किसान अपनी फसल पर आर्थिक सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ-साथ पूर्व प्रधान लाखी सिंह परमार, भगत सिंह रावत, सुमन सिंह परमार, और लाखी कुमार सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।